जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
मौसम विभाग के हिट वेव की चेतावनी को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर चल रहा है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। मौसम विभाग के हिट वेव की चेतावनी को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर चल रहा है। साथ ही वीटीआर जंगल के विभिन्न क्षेत्रों में फायर वाचरों को इक्यूपमेंट के साथ मुस्तेद किया गया है। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि जंगल एकदम ड्राई है पछिया हवाएं तेज चल रही है। आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जंगलों के दूर दराज व अंदुरुनी क्षेत्रो पर भी फायर वाचरों को चाक चौकस रखा जा रहा है। वहीं वीटीआर जंगल से सटे लोगों को हिदायत दी गई है कि बीड़ी सिगरेट और माचिस जैसे आग्नेय वस्तु या पदार्थ का सेवन न करें। न्यूज़ संस्था के प्रॉजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने फायर वाचरों के सहयोग के लिए गजमित्रों समेत ग्रामीणों से भी अपील कर रहें हैं ।यह जंगल हम सबका है और हमे पर्यावरण को बचाना है।