AMIT LEKH

Post: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग पांच घर जलकर हुए राख लाखों का नुकसान

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग पांच घर जलकर हुए राख लाखों का नुकसान

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सिमरिया पंचायत टोला अररिया वार्ड 12 में मंगलवार के दोपहर चुल्हे की चिंगारी से पांच घर जल कर राख हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत टोला अररिया वार्ड 12 में मंगलवार के दोपहर चुल्हे की चिंगारी से पांच घर जल कर राख हो गया।

फोटो : संतोष कुमार

आग लगने से स्थानीय निवासी पीड़ित शिव नारायण मंडल ने बताया कि घर में खाना बनाने के दौरान चुल्हे की चिंगारी से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक घर में लगी आग बेकाबू होकर पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया और जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित रामनारायण मंडल, जय नारायण मंडल, दुखा लाल मंडल, विनोद मंडल ने बताया कि अगलगी की यह घटना खाना बनाने के दौरान हुई है। जिसमें हमलोगों का सामान सहित पांच घर जलकर राख हो गया है। अगलगी की इस घटना में घर में रखे सामान अनाज, कपड़े नगद रुपये सहित जेवरात एवं जमीन के सारा कागज़ एवं आधार पासबुक भी जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई, जिसके बाद एक गाड़ियों के साथ पहुंची। अग्निशमन कर्मियों की टीम एवं ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से बेकाबू आग पर काबू पाया जा चुका था। अगलगी की घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई। पूछने पर अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व कर्मचारियों को घटनास्थल भेजा गया है। क्षति का आकलन किया जा रहा है हरसंभव सरकारी सहायता की जाएगी।

Recent Post