AMIT LEKH

Post: मां ने बेटे के विरुद्ध मार पीट और प्रताड़ना को ले दर्ज़ कराई प्राथीमिकी

मां ने बेटे के विरुद्ध मार पीट और प्रताड़ना को ले दर्ज़ कराई प्राथीमिकी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

मां ने बेटे पर गालीगलौज और मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना में एक मां ने अपने बेटे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। लवकुशघाट निवासी 40 वर्षीय सीता दास ने थाने को दिए आवेदन के आलोक से कहा है कि मंगलवार को मेरा पुत्र 25 वर्षिय सोनू सिंह शराब के नशे में मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और घर मे रखा सामान फेकने लगा। हो हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग आ गए और सोनू को समझाने लगे। लेकिन, सोनू ने उन लोगों के साथ भी गालीगलौज और मारपीट किया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सोनू को पकड़कर थाने ले आए और मामले की जांच की। जांच में सोनू के शराब पीने की पुष्टि हुई है। बतादें की फर्द आवेदन में लिखा हुआ है कि सोनू पूर्व में 5 वर्ष हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में रह कर आया है।

Recent Post