जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बगहा यूपी बिहार सीमा पर स्थित गंडक दियारावर्ती इलाके में अग्नि तांडव नें फ़िर एक बार भारी तबाही मचाई है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा यूपी बिहार सीमा पर स्थित गंडक दियारावर्ती इलाके में अग्नि तांडव नें फ़िर एक बार भारी तबाही मचाई है। गाँव में अचानक आग लगने सें कई घर धू-धू क़र जल गए हैं। पछुआ हवाओं के कारण आग तेज़ी सें फैल गईं । इस भीषण आग की भयावह लपटें देख इलाके में अफरा तफ़री मच गईं । आग सें इन घरों में रखे गए लाखों के सामान जलकर खाक हों गए हैं । हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल औऱ दमकल की गाड़ी ग्रामीणों की सहयोग सें आग बुझाने की कवायद में जुट गई। घटना बगहा एक प्रखंड अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र के खटाहां इलाके की बताई जा रहीं है लेकिन आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हों सका है।