AMIT LEKH

Post: मनोर नदी से प्रभावित ग्रामीणों ने 30 अप्रैल को आहूत की बैठक

मनोर नदी से प्रभावित ग्रामीणों ने 30 अप्रैल को आहूत की बैठक

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बैठक में मनोर पूल पर दिए आश्वासन पर होगा मंथन

पिछले दस वर्षों से मिल रहा है जनप्रतिनिधियों से आश्वासन

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा पुलिस जिला के चंपापुर गोनौली पंचायत स्थित थरुहट के अभिशप्त नदी मनोर के ऊपर पूल बनाने का आश्वासन पिछले 10 वर्षों से जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को मिलता रहा है। हर वर्ष मनोर नदी के बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों ने गत दिनों बैठक की। लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। इसलिए मनोर नदी के पूल को लेकर ग्रामीण 30 अप्रैल को फिर से बैठक आहूत किया है। यह बातें बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश राम ने फोन के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि पूल का निर्माण जल्द किया जाएगा। राजेश राम ने आगे बताया कि हर बार ग्रामीणों को ठगा जाता रहा है। लेकिन इस बार 30 अप्रैल को होने वाले बैठक में सर्वसम्मति से तैयार किए रणनीति पर ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

Recent Post