AMIT LEKH

Post: जमीनी विवाद : मार पीट में घायल हुये दम्पति

जमीनी विवाद : मार पीट में घायल हुये दम्पति

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जमीन विवाद को लेकर मारपीट के दौरान पति-पत्नी घायल इलाजरत

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत महेशुआ टोला गजहर वार्ड नंबर 2 में मंगलवार की संध्या में प्रथम पक्ष के द्वारा विवादित जमीन पर घर निर्माण को लेकर मारपीट कर पति-पत्नी को जख्मी कर दिया। परिजनों के द्वारा जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया। मौके पर मौजूद चिकित्सक उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायलों की पहचान महेशुआ पंचायत टोला गजहर वार्ड नंबर 2 निवासी बिजेंदर मंडल उम्र 45 वर्ष अनीता देवी फिर 42 वर्ष के रूप में हुई। घायल विजेंद्र मंडल ने बताया कि लगभग 12 वर्षों से बगल के बेचन मंडल के द्वारा जोर मेरे निजी जमीन को जबरदस्ती जमीन कब्जा कर घर का निर्माण कर रहा था। मना करने पर हम दोनों पति-पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पूछने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया घटना संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post