AMIT LEKH

Post: बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

जमीन हड़पने के मामले में मुन्ना शुक्ला की एंटीसिपेटरी बेल मुजफ्फरपुर कोर्ट में रिजेक्ट हो गई है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख

पटना, (ब्यूरो डेस्क)। वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बाहुबली उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला चुनावी कैंपेन के बीच बड़ा झटका लगा है। जमीन हड़पने के मामले में मुन्ना शुक्ला की एंटीसिपेटरी बेल मुजफ्फरपुर कोर्ट में रिजेक्ट हो गई है। बताया गया है कि मुजफ्फरपुर के बीबीगंज में मुन्ना शुक्ला के पेट्रोल पंप के पीछे दो धूर जमीन के कब्जा का मामला दो साल से केस चल रहा था। इस मामले में ही कोर्ट ने बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला कि अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दिया है। पटना के जनता दल यूनाईटेड के कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल बैठक करेंगे। वह पंचायत स्तर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि यदुवंशी कृष्ण के वंशज हैं। वह सनातनी हैं। भाजपा सनातन विरोधी है। वह केवल मुंह पर ही सनातन का नाम लेती है। गौ मांस बेचने वालों और बॉन्ड के माध्यम से भाजपा चंदा लेती है।

Recent Post