AMIT LEKH

Post: अपराधियों ने तीन दिन में दिया लूट के तीन वारदातों को अंजाम, आमजन में खौफ

अपराधियों ने तीन दिन में दिया लूट के तीन वारदातों को अंजाम, आमजन में खौफ

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में तीन दिनों में ताबड़तोड़ तीन लूट की घटनाओं ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में तीन दिनों में ताबड़तोड़ तीन लूट की घटनाओं ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। पुलिस इन घटनाओं में से किसी एक में भी अपराधियों का सुराग तक लगा पाने में असफल साबित हुई है। लूट की घटनाओं की शुरुआत बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे सिंचाई प्रमंडल त्रिवेणीगंज में कार्यरत कनीय अभियंता सहरसा जिले के बरेरवा गांव वार्ड -2 निवासी दिलीप कुमार साह को जरैला मुख्य मार्ग पर मलहनमा आम बगीचा के समीप स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा बाइक ओवरटेक कर हथियार के बल पर जेब में रखें 43 हजार रुपए की लूट की घटना से शुरू हुई। पुलिस अभी इस मामले की तफ्तीश भी नहीं कर पाई थी कि गुरुवार की देर रात्रि रोहित फ्यूल सेंटर के मैनेजर लक्ष्मीनिया गांव वार्ड-12 निवासी अमरेंद्र कुमार रोहित फ्यूल सेंटर से घर लौटने के दौरान लक्ष्मीनिया टॉल प्लाजा से पीछे काला रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर लगभग 9 हजार व दो सैमसंग मोबाइल फोन लूटकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी। एक के बाद एक लूट की घटना ने पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया। इन घटनाओं की चर्चाएं थमी भी नहीं थी कि अगले दिन शुक्रवार को लगभग 10 बजे सुबह अपराधियों ने एक बार फिर छातापुर थाना क्षेत्र खूंटी गांव अपने ससुराल से वापस घर लौट रहे मधेपुरा जिले साहुगढ़ वार्ड-1 निवासी अनिल कुमार को लहरनियां मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप से आगे काला रंग के स्प्लेंडर बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर चलता बने। लगातार हुई लूट की इन तीन घटनाओं ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया। देखना होगा कि पुलिस इन घटनाओं का खुलासा कर पाती है या फिर मामला आया राम गया राम कर दिया जाता है। लूट की घटना को लेकर डीएसपी विपिन कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष से पता करते है। जबकि थानाध्यक्ष आरएस रावत लूट की घटना को लेकर कुछ बताने में असमर्थ दिखें।

Recent Post