AMIT LEKH

Post: करंट की चपेट में आने से युवक जख्मी

करंट की चपेट में आने से युवक जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शुक्रवार को बिजली करंट की चपेट में आ जाने से कृत्यानन्द सरदार उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नारही गांव वार्ड- 2 में शुक्रवार को बिजली करंट की चपेट में आ जाने से कृत्यानन्द सरदार उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि कृत्यानन्द सरदार अपने दरवाजे पर टीना शेड निर्माण कार्य कर रहे मजदूर का सहयोग कर रहा था तभी वह घर के ऊपर से गुजरी बिजली के तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से जख्मी हो गया। करंट लगने के बाद परिजनों के बीच हलचल मच गई। आनन-फानन में युवक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.

Recent Post