AMIT LEKH

Post: गरमा फसल के लिए होने लगा गंडक बराज में जलभराव

गरमा फसल के लिए होने लगा गंडक बराज में जलभराव

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

गरमा फसल के सिंचाई के लिए किसानों ने पानी की डिमांड की, गंडक बराज में जल भराव किया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता कृपानाथ चन्द्र विश्वास ने बताया कि किसानों के डिमांड को देखते हुए गंडक बराज डैम में जलभराव किया जा रहा है और जलभराव होते ही जल्द ही किसानों को पटवन के लिए जलापूर्ति की जाएगी।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बतादें की फरवरी मार्च महीने में गंडक बराज का मेंटेनेंस कार्य किया जाता है इसके लिए बराज के सभी फाटकों को खोल दिया जाता है। बतातें चलें कि गंडक बराज डैम से नहरों के माध्यम से उत्तरप्रदेश और बिहार के लगभग 12 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई की जाती है। इधर किसानों के द्वारा गरमा फसल के लिए पानी की डिमांड की जा रही है जिसे देखते हुए गंडक बराज डैम में जलभराव किया जा रहा है और किसानों को जल्द ही जलापूर्ति शुरू की जा रही है।

Recent Post