जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। आदिवासी बहुल इलाके के हरना टांड़ के एएनएम समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने रैली निकाल पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया। अर्बन अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया की दो चरणों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम हुआ है जिस कारण स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए कमर कस लिया है। इसी क्रम में आदिवासी बहुल इलाके के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे बढ़ चढ़ कर 25 मई को होने वाले मतदान में हिस्सा ले सकें।