बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
चुनावी ड्यूटी पर जा रहे थे सुपौल
एक दर्जन से ज्यादा पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष रिपोर्ट)। गोपालगंज जिला अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास खड़ी बस में एक अनियंत्रित कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा पुलिस के जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि, दो पुलिस जवानों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। मरने वालों में अशोक कुमार उरांव जिला पूर्णिया एवं पवन महतो जिला बेतिया शामिल हैं, चुनावी ड्यूटी में शामिल होने सुपौल जा रहे थे पुलिस के जवान।