जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या”
भीषण गर्मी के वजह से पर्यटकों की संख्या हुई कम टुरिस्ट डिस्टिनेशनों पर पसरा है सन्नाटा
न्यूज डेस्क,बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क) । वीटीआर के टुरिस्ट क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा है। एका दुक्का पर्यटक नज़र आ रहे हैं। बतादें की इनदिनों आसमान से आग बरस रहे हैं,प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है।लोग घरों में रहें जरूरी हो तो बाहर निकलें। ऐसे में टूरिस्टों का वाल्मीकिनगर आवक में गिरावट आई है। बोटिंग और सफारी भी इस भीषण गर्मी की वजह से अछूता नहीं रहा है।
रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि गर्मी के वजह से जंगलों में होने वाले सैलानियों के भ्रमण पर ब्रेक सा लगा दिया है। हवाएं गर्म हो जंगल के वातावरण को प्रभावित कर रही हैं। झूला पूल,इको पार्क,जंगल कैम्प,पाथवे आदि टुरिस्ट स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती थी लेकिन गर्म हवाओं के थपेड़े और झुलसाने वाली गर्मी के कारण पर्यटक इन जगहों पर नहीं पहुंच पा रहे है।