AMIT LEKH

Post: एसएसबी 21वीं वाहिनी व नेपाल एपीएफ का बॉर्डर सुरक्षा को ले जॉइंट गस्ती

एसएसबी 21वीं वाहिनी व नेपाल एपीएफ का बॉर्डर सुरक्षा को ले जॉइंट गस्ती

एसएसबी 21 वीं वाहिनी के वाल्मीकि आश्रम पोस्ट के जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग किया

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (सीमा विशेष)। एसएसबी 21 वीं वाहिनी के वाल्मीकि आश्रम पोस्ट के जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग किया। गश्ती कर सभी तरह के वांछितों पर नज़र रखी जा रही है। आश्रम मोड से कौलेश्वर के समीप त्रिवेणी संगम तक तमसा और सोनभद्र नदी के किनारे जॉइंट पेट्रोलिंग किया गया।

यह क्षेत्र इंडो नेपाल के दुर्गम क्षेत्रों में से एक है साथ ही इसी क्षेत्र में पौराणिक मंदिर वाल्मीकि आश्रम भी अवस्थित है जिस वजह से श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। यह क्षेत्र नेपाल स्थित चितवन नेशनल जंगल और वाल्मीकि टाइगर जंगल एक दूसरे से जुडा हुआ है। इसलिए यह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है। दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से वन संपदा की सुरक्षा वन विभाग के साथ साथ एसएसबी के जवानों के लिए चुनौती पूर्ण कार्य माना जाता है। ऐसे में दोनो देशों के सुरक्षाकर्मी संयुक्त गश्ती कर वांछितों पर पैनी नज़र रख रही है। जॉइंट गश्ती में एसएसबी 21 वीं आश्रम वाहिनी के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह दांगी, एएसआई सरदार सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, परमानंद राम, राजेंद्र पिराई बिल्ला, नागभूषण, भुकीया राजू व लालू चौहान नेपाल एपीएफ चितवन 17 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल चेतनारायण थापा, एएचसी नरेंद्र अधिकारी, उदय सूर्यवंशी, ज्ञान गुरुंग, कमल थापा व दुरमेश यादव शामिल थे ।

Recent Post