बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चुनाव के छठे चरण की अधिसूचना हुआ जारी
न्यूज डेस्क, पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
अमिट लेख
बेतिया( बेतिया डेस्क)। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चुनाव के छठे चरण में 25 मई को पश्चिम चंपारण में होने वाले आम चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल से जारी कर दी गई है।इसके साथ ही पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चंपारण संसदीय सीट के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो गया है जिसकी अंतिम तिथि 6 मई को होगी।उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जिले के दो संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इसके लिए अलग-अलग सेलों का गठन किया गया है जो अपना विधिवत काम शुरू कर दिए है। वाल्मीकिनगर संसदीय सीट के लिए अपर समाहर्ता और पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के लिए जिलाधिकारी स्वयं निर्वाचन पदाधिकारी होंगे।उन्होंने कहा कि 7 मई को नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की जाएगी और 9 मई को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे।पश्चिम चंपारण के दो लोकसभा सीट पर चुनाव के छठे चरण में 25 मई को चुनाव संपन्न होगा और मतगणना 4 जून को होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 25490 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 66 हजार 302 एवं एवं महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 59 हजार 116 है जिनके लिए 1829 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 54 हजार 210 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख हजार 966 एवं महिला मतदाताओं की संख्या लाख 19 हजार 180 है जिनके लिए 1756 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के समय मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से 54 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। इसके अलावे जिले के बाकी मतदान केदो पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सामान्य रूप से मतदान किया जा सकेगा।इस मौके पर बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी सदर एसडीएम विनोद कुमार नगर निगम आयुक्त शंभू कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार के अलावे कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।