जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जमीनी विवाद में एक व्यक्ति जख्मी
न्यूज डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल (ब्यूरो डेस्क ) : जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड 25 में सोमवार विवादित जमीन में बांस काटने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी डपरखा वार्ड 25 निवासी अरुण नोनिया उम्र 40 वर्ष है। घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि अपने फरिकेन विकास नोनिया से जमीनी विवाद चला आ रहा था। बांस काटने के चलते मारपीट के दौरान जख्मी हो गया। इधर, अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. देव दिवाकर ने बताया कि जख्मी व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।