जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
वेब कास्टिंग कोषांग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
न्यूज डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल (ब्यूरो डेस्क) : सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में वेब कास्टिंग कोषांग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में की गई । बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वेबकास्टिंग हेतु चयनित एजेंसी को ससमय चिन्हित मतदान केंद्रो पर कैमरा स्थापित करने का निर्देश दिया गया ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी मतदान केन्द्रो को खुला रखने का निर्देश दिया गया । कार्यपालक अभियंता सुपौल को मतदान केंद्रो में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु निदेशित किया गया। उक्त बैठक में वेब कास्टिंग नोडल अधिकारी श्री कबीर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सुपौल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।