जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
प्रत्येक दिन आगलगी की घटना की खबर आ रही है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के गंडक उस पार के चारो प्रखंड में लगातार आगलगी की घटनाएं हो रही है। सूत्रों की माने तो 25 दिनों के अंदर लगभग 500 घर जलकर राख हो गए है। वहीं जानमाल का भी नुकसान हुआ है। बतादें की प्रत्येक दिन कोई ना कोई खबर अगलगी की आ रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश औऱ बिहार सीमा पर स्थित ठकराहा प्रखंड के जगिरहा पंचायत स्थित भेडिहारी व नवका टोला गाँव में भीषण आग लग गईं आग में करीब दो दर्जन झोपड़ीयां औऱ दर्जनों घर जलक़र राख हों गए हैं। आग की लपटे इतनी भयावह थीं की धुएँ की गुब्बार देखकर भगदड़ मच गईं। लोग लोटा बाल्टी लेकर दौड़ने लगे हालांकि आग लगने के वजहों का अभी तक सही खुलासा नहीं हों पाया है, लेकिन पछुआ हवाओं के कारण आग तेज़ी सें फ़ैल गईं तो मौके पर अफरा तफ़री मच गईं। इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस प्रशासन औऱ दमकल की टीम ग्रामीणों की सहयोग सें आग बुझाने में जुटी हुईं है। पछुआ हवाओं के चलते तेजी से फैल रही आग अग्नि तांडव के बाद इलाके में भगदड़ मची हुई है।