AMIT LEKH

Post: अपहरण मामला : पुलिस ने शादीशुदा नाबालिग युवती सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 

अपहरण मामला : पुलिस ने शादीशुदा नाबालिग युवती सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अपहरण मामले के नाबालिग युवती सहित एक आरोपी को पुलिस ने छातापुर थाना से किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या में अपहरण मामले के नाबालिग युवती सहित एक आरोपी को पुलिस ने छातापुर थाना से किया गिरफ्तार।

फोटो : संतोष कुमार

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों थाना क्षेत्र के गजहर माल भगवान पुर वार्ड नंबर 4 निवासी नबालिग युवती की मां सोमावती देवी ने लिखित जानकारी थाना में दिया कि मेरी नबालिग पुत्री को शादी की नीयत से छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी वार्ड नंबर 6 निवासी शंकर कुमार उम्र 19 वर्ष ने अपहरण कर लिया उक्त घटना के विरुद्ध थाना कांड संख्या 148/24 दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था। और मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया जा रहा था। और वैज्ञानिक अनुसंधान की जांच की जा रही थी। पुलिस की दंबिस के कारण दोनों प्रेमी युगल छातापुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया दोनों को छातापुर पुलिस ने त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पूछने पर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए सुपौल न्यायालय भेज दिया गया।

Recent Post