AMIT LEKH

Post: बेतिया : लोगों से मिल रहे स्नेह से गदगद हैँ निर्वतमान सांसद

बेतिया : लोगों से मिल रहे स्नेह से गदगद हैँ निर्वतमान सांसद

बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :

पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल का चुनाव प्रचार चरम पर है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ब्यूरो डेस्क)। आगामी 25 मई को आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल का चुनाव प्रचार चरम पर है। सुबह से लेकर शाम तक उनका जनसंपर्क अभियान लगातार चल रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

इसी क्रम में उन्होंने आज क्षेत्र के बलुआ, जीतना, झाजरा, सठौरा, घोंगिया, बिजबनी, कोइरगांव, अठमुहान व जगीराहा सहीत अनेकों गांवों का दौरा कर लोगों से जीत का आशीर्वाद माँगा। लोगों से मिल रहे समर्थन से गदगद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि चंपारण के लोग अपनी राजनीतिक समझ और सूझ-बुझ के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि यह चुनाव सिर्फ दो पार्टीयों के बीच नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच है। इसमें एक तरफ देश को आगे बढ़ाने के लिए मोदी की गारंटी है, दूसरी तरफ परिवार की जमींदारी बचाने की कवायद चल रही है। हम जहां देश को समृद्ध बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ युवराजों की राजनीतिक दुकानदारी जमाने का सपना देख रहे लोग हैं। चंपारण की जनता इस बात को अच्छे से समझती है, यही वजह है कि चिलचिलाती गर्मी के बावजूद पूरे उत्साह के साथ घरों से बाहर निकल अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंपारण की जनता भूली नहीं है कि राजद-कांग्रेस के राज ने हमारे क्षेत्र की कैसी दुर्गति बनायी हुई थी। उनके कुशासन ने महर्षि वाल्मीकि और महात्मा गांधी के नाम से पहचाने जाने वाले हमारे क्षेत्र को ‘मिनी चंबल’ के नाम से प्रसिद्ध कर दिया था। उस समय लोगों को सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ता था। लेकिन एनडीए सरकार ने पूरे दृश्य को बदल डाला और आज चंपारण के हर गांव विकास की रौशनी से जगमगा रहा है। यहां के लोग जान चुके हैं विकास का मतलब एनडीए ही है।

Recent Post