जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
अज्ञात 20 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा में मारपीट का विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को भी लोगों के द्वारा प्रभावित किया गया। इसे लेकर पुलिस ने गांव के अज्ञात 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। इसके साथ ही वीडियो के आधार पर अभद्रता करने वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर रही है। दरअसल, पिपरासी थाना क्षेत्र में के मंझरिया पंचायत स्थित पांडेय छपारा में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल थे, मामला राजू खरवार व गोपाल खरवार के बीच भूमि विवाद को ले कर हुआ था। भूमि विवाद को लेकर मार पीट में दोनों तरफ से एक महिला व एक पुरुष घायल हैं। इस विवाद में राजू खरवार व उसके बुलाए यूपी के आधे दर्जन लोगों द्वारा गोपाल खरवार को बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी। इस घटना में गोपाल खरवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज यूपी में चल रहा है। इधर इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोग राजू खरवार के पक्ष में आए उत्तर प्रदेश के लोगों के विरुद्ध एक जुट हो गए। लोगों ने यूपी से आए समर्थकों पर हमला बोल दिया। हमले को देखते हुए यूपी से आए लोग भाग खड़े हुए हालांकि उनकी बाइक लोगों ने जप्त कर ली। इसी बाइक को छुड़ाने और मामले की जांच करने के लिए पुलिस पहुंची हुई थी इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस मामले का एफआईआर पुलिस ने रविवार को दर्ज किया, दरअसल पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तू तो मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगा इसके बाद पुलिस ने पुलिसिया कार्रवाई में व्यवधान डालने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। वही इस मामले में दोनों पक्षों से 12 लोगों पर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। दोनों मामलों के साथ-साथ पुलिसिया कार्रवाई में व्यवधान पैदा करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।