जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार दीपक यादव ने वाल्मीकिनगर की जनता के बुलावे पर पहली बार वाल्मीकि की तपोभूमि पर कदम रखा
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार दीपक यादव ने वाल्मीकिनगर की जनता के बुलावे पर पहली बार वाल्मीकि की तपोभूमि पर कदम रखा। कदम रखते ही स्थानीय लोगों से मिलकर स्थानीय मुद्दों को गम्भीरता से सुना। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुद्दे पर कहा कि 20 वर्षों से यह समस्या आप लोगों के पास खड़ी है और इस बीच कई दफा चुनाव भी हुए और आप सबो ने फिर से उसी सरकार को चुना जो आपके विरुद्ध कार्य कर रही है और समाधान मुझसे चाहते हैं।
मुझे मौका तो दें अगर आप के भरोसे पर खड़ा नहीं उतरा तो मुझे अगली बार हटा देना। भाजपा छोड़ आरजेडी में आने को लेकर उन्होंने कहा कि सेवा भावना से मैं आया हूँ,मुझे जनता के सेवा केलिए आरजेडी बढ़िया विकल्प मिला है। बतादें की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी दीपक यादव ने जनसम्पर्क अभियान करते हुए लोगो से उनके दुखड़े सुने। सोमवार को वाल्मीकिनगर में कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों से मिले। मुखिया पन्नालाल साह और समाजसेवी अमित सिंह के निवास स्थान पर उमड़ी भारी भीड़ को करीब 20 मिनट श्री दीपक ने संबोधित किया। इस आयोजन में महिलाओं की अच्छी खासी तदाद देखने को मिली । ये सभी महिलाएं महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ, शिक्षा समेत हॉस्पिटल, महिला डॉक्टर,सर्पदंश के वैक्सीन और इलाज करने वाले डॉक्टर और भूमिहीनों के मामले को उठाई । प्रत्याशी दीपक यादव ने बड़े ही सहजता से वर्तमान सांसद व सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए सरकार बदलने की बात कही और परिवर्तन करते हुए एक मौका देने की बात दोहराई।