AMIT LEKH

Post: पटना के व्यवसायी से बेतिया मे 2 लाख 77 हजार की लूट

पटना के व्यवसायी से बेतिया मे 2 लाख 77 हजार की लूट

बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :

भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से 03 राउंड फायर भी किया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (विशेष खबर)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बस से उतार कर पटना के एक हार्डवेयर व्यवसायी से 277000 लूट लिया और एक अन्य बाइक चालक को गोली मार कर घायल कर बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना के हार्डवेयर व्यवसाय मोहन तिवारी (26 वर्ष) बस द्वारा मोतिहारी से लहना वसूलने बेतिया आ रहे थे, तभी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग में बैद्यनाथपुर के पास अपराधियों ने बस रोक कर व्यवसायी को उतार लिया और उससे पिस्तौल की नोक पर 277000 लूट लिया। सूत्रों के अनुसार भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से 03 राउंड फायर भी किया। वहीं अपराधियों ने भागने के क्रम में पीछा कर रहे एक अन्य बाइक सवार युवक मझौलिया थाना के लाल सरैया निवासी मनजीत यादव ( 35 वर्ष) को तीन गोली मार कर जख्मी कर दिया और उसकी बाइक लेकर भाग निकले। घायल युवक को इलाज हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया और अपराधियों को उधर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना से उस इलाके में दहशत का माहौल है।

Recent Post