बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
पटना एसटीएफ ने गोपालपुर पुलिस के सहयोग से पिछले करीब दो वर्षों से फरार चल रहे एक अपहर्ता को धर दबोचा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ब्यूरो रिपोर्ट)। पटना एसटीएफ ने गोपालपुर पुलिस के सहयोग से पिछले करीब दो वर्षों से फरार चल रहे एक अपहर्ता को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से फरार चल रहे एक अपहरणकर्ता को। गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ एवं गोपालपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छापामारी दल में पटना एसटीएफ के अलावे गोपालपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार दरोगा विपिन कुमार आदि शामिल थे।