AMIT LEKH

Post: पटखौली और सेमरा थाना क्षेत्र सीमा के पास फाइनेंस कर्मी से एक लाख की लूट

पटखौली और सेमरा थाना क्षेत्र सीमा के पास फाइनेंस कर्मी से एक लाख की लूट

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पुलिस कर रही जगह जगह छापेमारी

उपरोक्त फाइनेंस कंपनी से भी पूछताछ की जा रही है कि पुलिस के बगैर सूचना दिये अधिक राशि लेकर कैसे आ जा रहे है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। पुलिस जिले के पठखौली व सेमरा थाना क्षेत्र के सीमा के महुअर गांव के पास मंगलवार की शाम सेमरा थाना क्षेत्र से पैसे की वसूली कर बगहा लौट रहे एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी शत्रुधन कुमार से अज्ञात अपराधियों ने एक लाख पांच हजार रुपये की लूट कर लिया है। लूट की सूचना मिलने के साथ ही एसपी सुशांत कुमार सरोज बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र व बगहा थानाध्यक्ष अनील कुमार, पठखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार मौके पर पहुंचे और लूट के शिकार हुए फाइनेंस कर्मी से पूछताछ की। एसपी श्री सरोज ने बताया कि लूट के शिकार हुए कर्मी के अनुसार बुलेट बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी बगहा की ओर से आ रहे थे। जैसे ही कर्मी उनके सामने से गुजारा कि पीछे बैठा एक अपराधी उसके बाइक पर पैसे से मार दिया। जिससे वह बाइक लेकर गिर गया और अपराधी रुपये से भरा बैग लेकर बगहा ओर लौट गए। एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर लिया है। टीम का नेतृत्व बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र कर रहे है। उनके साथ पठखौली, बगहा, भैरोगंज, सेमरा आदि थानों को लगाया गया है। बगहा-सेमरा मुख्य सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। साथ ही उपरोक्त फाइनेंस कंपनी से भी पूछताछ की जा रही है कि पुलिस के बगैर सूचना दिये अधिक राशि लेकर कैसे आ जा रहे है। इधर लूट की सूचना मिलने के बाद जिले में सघन वाहन जांच अभियान के साथ-साथ अपराधियों के ठकाना की पहचान के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

Recent Post