AMIT LEKH

Post: मारपीट कर गाड़ी से रुपए निकाल लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मारपीट कर गाड़ी से रुपए निकाल लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मकान जोड़ने के वास्ते सीमेंट का मसाला सड़क पर ही बनवाया था जिसपर मेरी गाड़ी का चक्का चढ़ गया जिससे रामजी साह और उसके परिजनों ने गाड़ी रोक कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिए और मेरे साथ मारपीट किए 

नन्दलाल पटेल

– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र के चंपापुर चौक के समीप गोरखपुर मंडी जा रहे भागलपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार के साथ मारपीट कर गाड़ी से एक लाख दस हज़ार रुपये निकाल लिए जाने का मामला थाने में कृष्णा कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया है। थाना को दिए आवेदन में कृष्णा कुमार ने बताया है कि शाम 7 बजे जब गोरखपुर के लिए पिकअप से जा रहा था। सड़क किनारे मकान बनवा रहे रामजी ने मकान जोड़ने के वास्ते सीमेंट का मसाला सड़क पर ही बनवाया था जिसपर मेरी गाड़ी का चक्का चढ़ गया जिससे रामजी साह और उसके परिजनों ने गाड़ी रोक कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिए और मेरे साथ मारपीट किए। आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन में आरोपियों पर मारपीट के क्रम में चलक को भीं मारने तथा गाड़ी में रखे एक लाख दस हज़ार रूपए नगदी निकाल लेने का भी आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।

Recent Post