AMIT LEKH

Post: वन कर्मियो से मारपीट कर बंदी बनाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार तलाश जारी

वन कर्मियो से मारपीट कर बंदी बनाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार तलाश जारी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वन प्रमंडल 2 के कक्ष संख्या एम 27 के परिक्षेत्र चम्पामाई स्थान के समीप गश्ती कर रहे तीन वनकर्मियों के ऊपर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला बोलकर एक वन कर्मी को बंदी बना लिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित वन प्रमंडल 2 के कक्ष संख्या एम 27 के परिक्षेत्र चम्पामाई स्थान के समीप गश्ती कर रहे तीन वनकर्मियों के ऊपर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला बोलकर एक वन कर्मी को बंदी बना लिया। वाद-विवाद के दौरान दो वन कर्मी घटनास्थल से भाग निकले और अपने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी। वन अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाल्मीकिनगर पुलिस को इसकी सूचना दी। वाल्मीकिनगर पुलिस और वनकर्मियों ने बंदी बनाए गए वनकर्मी कृष्णमोहन कुमार को उन लोगों के चंगुल से छुड़ाया और आरोपी व्यक्ति राधेश्याम राम और संदीप कुमार को हिरासत में ले लिया। लेकिन घटना में लिप्त तीसरे फरार व्यक्ति की पहचान लक्ष्मण राम के रूप में करते हुए फरार चल रहे लक्ष्मण की तलाश की जा रही है। बतादें की पीड़ित वनकर्मी कृष्मोहन के द्वारा थाने में दिए आवेदन के मुताबिक फरार चल रहे लक्ष्मण राम पूर्व में जानवरों के शिकार मामले में जेल भी जा चुका है। थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण राम की तलाश की जा रही है।

Recent Post