जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर एसएसबी और नेपाल एपीएफ जवानों ने जॉइंट पेट्रोलिंग किया
न्यूज डेस्क बगहा पुलिस जिला ब्यूरो
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क) । बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर 21वीं बटालियन और नेपाल एपीएफ के जवानों ने जॉइंट पेट्रोलिंग किया।यह पेट्रोलिंग दोनो देशों के सुरक्षा और देश मे चल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है।बतादें की एसएसबी बी समवाय गंडक बराज के जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ बराज पुल पर संयुक्त गश्ती अभियान चलाया।
जिसमे आने जाने वाले गाड़ियों और व्यक्तियों का गहन जांच किया गया। पेट्रोलिंग टीम में एसएसबी के तरफ से पार्टी कमांडर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल और एएसआई अंग्रेज सिंह समेत स्वान दस्ता के 10 अन्य जवान शामिल थे। वही एपीएफ टीम के पार्टी कमांडर इंस्पेक्टर विवेक लमछियाने और अन्य 10 जवान शामिल हुए।बतातें चलें कि एसएसबी और एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग समय समय पर होती रहती है। इससे दोनो देशों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलती है और एक दुसरे से सूचना आदान प्रदान से समांजस्य स्थापित होता है।