जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
अभियान के तहत रेलवे स्टेशन की गई सफाई
न्यूज डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क) । बगहा स्थित एसएसबी 21वीं बटालियन के द्वारा मेरी लाइफ थीम के तहत दैनिक सरल जीवन शैली को अपनाने और पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने के लिए प्रेरित करने वाला मेरी लाइफ थीम के अंर्तगत वाहिनी के द्वारा 6 अप्रैल से 12 तक अप्रैल तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे बटालियन के बल कर्मियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई बृहद स्तर पर किया जा रहा है। बतादें की इस अभियान के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को 21वीं बटालियन के बल कर्मियों के द्वारा वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर बृहद स्तर पर साफ सफाई किया गया और आम जनता को भी साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया गया l
व्यक्तिगत स्वच्छता, नियमित साफ रहने की आदत हमें बीमारियों से बचाती है। स्वच्छ वातावरण चाहे घर हो या सार्वजनिक स्थल पर, बीमारियों का खतरा कम करता है और खुशहाली को बढ़ावा देता है। बतातें चलें कि स्वच्छता का संबंध केवल शारीरिक स्वास्थ्य से नहीं है,यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है की हमे खुद को,घर और आस-पास के पर्यावरण को हर दिन स्वच्छ व साफ रखने की जरूरत है ।सभी को सामूहिक रूप से स्वच्छता को समझना चाहिए और अपने दैनिक जीवन में लागू करना चाहिए,ताकि संपूर्ण समाज स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके।