AMIT LEKH

Post: बेतिया पुलिस द्वारा दो चोरी के स्कॉर्पियो के साथ एक अपराधकर्मी गिरफ्तार

बेतिया पुलिस द्वारा दो चोरी के स्कॉर्पियो के साथ एक अपराधकर्मी गिरफ्तार

स्थानीय संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

बेतिया पुलिस द्वारा दो चोरी के स्कॉर्पियो के साथ एक अपराधकर्मी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक मोहन सिंह

– अमिट लेख 

बेतिया (सम्पादक डेस्क)। कुमारबाग थाना अन्तर्गत भंगहा माई स्थान से एक ही रजि० नंबर-BR24V 0121 चेचिस सं०-MAITA2TDKH3A24558 इंजन नंबर-TDG4M92456 के दो स्कार्पियों गाड़ी को जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास (सासाराम) महिन्द्रा एजेंसी रोहतास से जाँच कराने के उपरांत दोनों रकार्पियो गाडी सही नहीं पाया गया। जिसे जिला परिवहन कार्यालय, रोहतास में विधिवत् जप्त किया गया एवं कुमारबाग थाना बेतिया लाया गया। इस संदर्भ में कुमारबाग थाना कांड सं0-29/24, दिनांक-08.05.2024 धारा-420/467/488/471/414/120 (बी) भा०द०वि० के अन्तर्गत प्रा०अभि० 1. चन्द्रिका यादव पे० रेखा यादव सा०- गिद्धा थाना चनपटिया जिला-म०चम्पारण, बेतिया 2. विवेक कुमार गुप्ता उर्फ टिंकु पिता राजेश्वर प्रसाद साह सा०-भराव पर थाना लहेरी जिला-नालंदा एवं तत्कालीन वर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास मोटरयान निरीक्षक/ उनके कार्यालय के कर्मी के विरूद्ध दर्ज किया गया है। उक्त काण्ड में प्राथमिकी अभियुक्त चंद्रिका यादव, पे०-रेखा यादव, सा०-गिद्धा थाना चनपटिया जिला-प०चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post