जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
आपसी विवाद के चलते दो महिला को मारपीट कर किया जख्मी,रेफर
न्यूज डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल ( ब्यूरो डेस्क) : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र जदिया थाना अंतर्गत पिलुवाहा वार्ड नंबर 5 में गुरुवार को आपसी विवाद के चलते मारपीट के दौरान दो महिला बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए जख्मी बेचनी देवी को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया जख्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा वार्ड नंबर 5 निवासी बेचनी देवी उम्र 40 वर्ष, संझा देवी उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई जख्मी के पति रामा सरदार ने बताया कि पड़ोसी के एक महिला से मेरी पत्नी बेचनी देवी से कहा सुनी के दौरान पड़ोस के शत्रुघ्न सरदार ने मारपीट कर मेरी पत्नी एवं मेरा छोटा भाई के पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया।