AMIT LEKH

Post: अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से पति की मौत

अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से पति की मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पत्नी को मायके छोड़ने जा रहा था 3 माह पहले हुई थी शादी 

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख 

सुपौल (ब्यूरो डेस्क ) : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई.मुख्य मार्ग पर जदिया हाईस्कूल के समीप रविवार की रात एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक बाइक सवार दम्पति को जबरदस्त टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। बाइक सवार दम्पति में पति की  दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी ईलाजरत है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर जदिया पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मृतक की पहचान छातापुर थाना अंतर्गत ग्वालपाड़ा पंचायत के रतनसार वार्ड नंबर 16 निवासी बीरेंद्र सरदार का पुत्र अभिषेक कुमार उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक पंजाब में मजदूरी किया करता था। जो इसी साल मार्च महीने में अपने गांव आया था और उसकी शादी बीते 17 मार्च को त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत कुशहा पंचायत के मचहा गांव निवासी 20 वर्षीय आरती कुमारी से हुई थी। मृतक के भाई गोलू सरदार एवं विवेक सरदार ने बताया कि मेरे भाई और भाभी बाइक पर सवार होकर घर से भाभी के मायके मचहा गांव जा रहे थे। इसी दौरान जदिया हाई स्कूल के समीप एनएच 327 ई मुख्य मार्ग में सामने से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।

जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. सूर्य कुमार मेहता ने जांच कर अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी भाभी आरती कुमारी ईलाजरत है। जख्मी आरती के भाई पिंटू सरदार, सिंटू सरदार ने कहा कि गरीबी लाचारी के बीच अपनी बहन की शादी 1 लाख 20 हजार रुपये गांव में चंदा लेकर बड़े अरमानो के साथ किया था। ताकि बहन अच्छे से गुजर बसर कर सके। लेकिन भगवान ने मेरी बहन की सुहाग को ही उजाड़ दिया। इधर घटना की सूचना पर जदिया थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। जदिया थानाध्यक्ष  राजीव कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। मामले में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। फिलहाल कागजी कार्रवाई करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

 

Comments are closed.

Recent Post