AMIT LEKH

Post: बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र में सीट को लेकर असमंजस बरकरार

बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र में सीट को लेकर असमंजस बरकरार

स्थानीय सम्पादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

वाल्मिकी नगर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का गहमागहमी शुरु 

न्यूज डेस्क, पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

अमिट लेख 

बेतिया (सम्पादक डेस्क) : पश्चिम चंपारण जिला में दो संसदीय क्षेत्र आते हैं बाल्मीकि नगर एवं पश्चिम चंपारण। बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर जनता दल यूनाइटेड एवं पश्चिम चंपारण सीट पर भाजपा का अब तक कब्जा रहा है। बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा पढ़ते हैं। जिसमें बाल्मीकि नगर, बगहा, लोरिया, रामनगर, नरकटियागंज एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्र शामिल है। बताते चले़ं कि बाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर जद यू , बगहा, लोरिया, रामनगर व नरकटियागंज विधानसभा सीट पर भाजपा और सिकटा विधानसभा सीट पर भाकपा माले का कब्जा है। बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से ऐसे तो कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं । लेकिन मुख्य रूप से बाल्मीकि नगर के एनडीए प्रत्याशी जदयू के निवर्तमान सांसद सुनील कुमार तथा महागठबंधन याने इंडिया की ओर से भाजपा के बागी प्रत्याशी दीपक यादव राजद की टिकट पर चुनाव मैदान में पुरजोर ताल ठोक रहे हैं और दोनों उम्मीदवारों में सह मात का खेल जारी है। निवर्तमान सांसद सुनील कुमार अपनी सीट बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक किए हुए हैं। वही राजद के दीपक यादव इस संसदीय सीट पर काबिज होने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। एनडीए के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार को अपना अस्तित्व बचाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ रहा है और इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी इस सीट को हथियाने के लिए हर संभव प्रयास करने से बाज नहीं आ रहे हैं वही कुछ मतदाताओं का कहना है कि किरासन तेल के बगैर लालटेन कैसे चलेगा क्योंकि नीतीश जी ने लोगों को किराशन तेल से इसलिए वंचित कर दिया कि जब तेल ही नहीं मिलेगा तो लालटेन जलेगा कैसे लेकिन इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी दीपक यादव लालटेन जलाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं बात चाहे जो भी हो निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल इस क्षेत्र में पूरी तरह से बैलेंस बिगाड़ रहे हैं अब देखना यह है कि बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर किस करवट ऊंट बैठता है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है

Recent Post