AMIT LEKH

Post: नेपाल प्रधानमंत्री प्रचंड ने गंडक नदी पर सिग्नेचर पूल का किया शिलान्यास

नेपाल प्रधानमंत्री प्रचंड ने गंडक नदी पर सिग्नेचर पूल का किया शिलान्यास

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

चार वर्ष में एक अरब 68 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। इंडो नेपाल सीमावर्ती जिला चितवन और नवलपरासी को जोड़ने वाला नारायणी गंडक नदी के ऊपर बनने वाले पूल का प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने सोमवार को विधिवत भूमि पूजन अर्चन कर शिलान्यास किया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

यह अत्याधुनिक, आधुनिक तकनीक और आकर्षक डिजाइन से सिग्नेचर पूल एक अरब 68 करोड़ (नेपाली करेंसी) की लागत से बनकर तैयार होगा। सूत्रों की माने तो इस पूल को बनने में करीब 4 वर्ष का समय लगेगा। बतादें की यह नेपाल में बनने वाला अपने तरह का पहला पूल होगा जो केवल स्टेट ब्रिज शैली पर आधारित होगा।

Recent Post