AMIT LEKH

Post: सनसनीखेज : विवाहिता की हत्या का मामला

सनसनीखेज : विवाहिता की हत्या का मामला

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला वीडियो के साथ आया प्रकाश में पिता ने एफआईआर दर्ज कराया

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठिया गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला वीडियो के साथ सामने आया है। इस मामले में नवलपुर थाना निवासी मृतका के पिता किशोर शर्मा ने रामनगर थाने में घटना की वीडियो के साथ एफआईआर दर्ज कराया है। बताया जा रहा है की करीब 22 वर्षीय सुनीता देवी की शादी बीते वर्ष 2022 में शरून शर्मा पिता रामनिवास शर्मा के साथ हुईं थीं। शादी के कुछ माह बीतने के बाद ससुराल के लोगों पर दहेज में फर्नीचर वगैरह को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगा था। इस मामले में शरून शर्मा,अरूण शर्मा, आत्मा शर्मा,ज्योति देवी, सीमा देवी, शीला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया। इधर आज सुबह मृतका के पिता को सूचना मिली की उनकी बेटी बीमार है लिहाजा आनन फानन में वे उसके ससुराल पहुँचे तो पता चला की उसकी मौत हो गईं है औऱ उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस को दिये गए आवेदन में बताया गया है कि 14 मई मंगलवार की सुबह मेघवल मठिया गांव के लोगों से सूचना मिली कि आपकी पुत्री की मृत्यु हो गई है। गांव पहुंचने पर श्मशान घाट पर मेरी पुत्री का शव जलाया जा रहा था, लिहाजा दहेज के लिए सुनीता की हत्या कर शव को जला देने का आरोप ससुरालियों पर मृतका के पिता नें लगाया है। इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई आरंभ कर छानबीन में जुटी है क्योंकि घटना कारित क़र आरोपी घर सें फरार हैं।

Recent Post