AMIT LEKH

Post: छठे चरण का चुनावी सरगर्मी हुआ तेज़ जनसभाओं का दौर शुरू

छठे चरण का चुनावी सरगर्मी हुआ तेज़ जनसभाओं का दौर शुरू

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा में छठे चरण में 25 मई को होनें वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो गईं है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा में छठे चरण में 25 मई को होनें वाले लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो गईं है। इसी कड़ी में आज बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष औऱ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वाल्मीकिनगर के पतिलार में जनसभा को संबोधित किया। चापर विमान सें पहुँचे एनडीए नेताओं नें देश में तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनाने की लोगों सें अपील की। इस दौरान मोदी सरकार की खूबियां औऱ उपलब्धियां गिनाते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल गईं औऱ सम्राट चौधरी ने कहा की आज दूसरे देश भीख मांग रहें हैं लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत का जीडीपी दर बढ़ा है। वहीं वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार दीपक यादव को माफिया, डाकू और रंगा सियार बताते कहा की ऐसे माफिया को हम बकसने नहीं जा रहें हैं चुनाव बाद भेजें जायेंगे जेल या भागेंगे नेपाल…! क्योंकि बीजेपी में रंगा सियार बनकर आने वाला डाकू है, जिससे बचने की ज़रूरत है। जनसभा में 2025 तक 10 लाख नौकरी देकर ही वोट मांगने आने का ऐलान करते हुए सम्राट चौधरी औऱ मंगल पाण्डेय नें वाल्मीकिनगर के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए लोगों सें अनुमति औऱ आशीर्वाद मांगकर जीत का माला पहनाया।

Recent Post