AMIT LEKH

Post: देशी कट्टा व जिंदा कारतुस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

देशी कट्टा व जिंदा कारतुस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पीपराकोठी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमपुर मठ से दो अपराधियों को एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष रिपोर्ट)। जिला के पीपराकोठी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमपुर मठ से दो अपराधियों को एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपरधियों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी निवासी प्रदीप कुमार व दिलीप कुमार के रूप में हुई है। इस सबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में सोने की चेन छिनतई की घटना की रोकथाम एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 (पीपराकोठी) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसूचना संकलन कर त्वतरित कारवाई करते हुए छापेमारी कर दो अपराधियों को आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया की उनके द्वारा न केवल मोतिहारी बल्कि बेतिया, बगहा एवं गोपालगंज जिलों में मोबाईल एवं चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संदर्भ में पीपराकोठी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटा गया दो मोबाइल, छीना गया एक बाइक व घटना में इस्तेमाल किया गया एक बाइक बरामद किया गया। दोनों ने अप्रैल में बखरी के नारायण कुमार सिंह की बाइक, मोबाइल व सोने की चेन छीना था। जिसकी प्राथमिकी पीपराकोठी थाना में दर्ज है। छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 जीतेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, पुअनि नन्दलाल पासवान, प्रमुख कुमार, राजवीर, सशस्त्र बल शामिल थे।

Recent Post