AMIT LEKH

Post: एसएसबी और पुलिस के संयुक्त अभियान में 6 किलो चरस के साथ तस्कर धराया

एसएसबी और पुलिस के संयुक्त अभियान में 6 किलो चरस के साथ तस्कर धराया

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

भंगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के सहयोग से एक नेपाली तस्कर को 6 किलो चरस के साथ धर दबोचा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिमी चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (सम्पदकीय डेस्क)। भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना भंगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के सहयोग से एक नेपाली तस्कर को 6 किलो चरस के साथ धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया है कि भंगहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ लेकर आने वाला है। सूचना के आलोक में भंगहा पुलिस ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस एस बी की सहयोग से नेपाल के सीमावर्ती गांव विजय बस्ती के पास नाका डाला गया। तभी जंगल के रास्ते एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने उसके पास से 6 किलो चार एस बरामद किया है और उसकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया है । इस संबंध में पुलिस ने भंगहा थाना में एक प्राथमिक की दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर नेपाल निवासी परसा जिला के शेरवा थाना के पुड़ारी ग्राम के बाल कन्हाई राउत कुर्मी 40 वर्ष पिता रामाज्ञा कुर्मी बताया गया है।

Comments are closed.

Recent Post