AMIT LEKH

Post: जहरीली शराब से मौत मामले में परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष

जहरीली शराब से मौत मामले में परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष

जहरीली शराब पीने से सर में दर्द होना शुरू हो गया और आंखों की रोशनी जाने लगी जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जहरीली शराब से हुए मौत मामले में अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा तुरकौलिया प्रखंड के लक्ष्मीपुर में मृतक के परिजनो से मिले एवंम उनके दुख दर्द को बाटा। मृतक के परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से सर में दर्द होना शुरू हो गया और आंखों की रोशनी जाने लगी जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। नेता प्रतिपक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार के विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन शराब की खेप के साथ शराब तस्कर पकड़े जाते हैं इसके बावजूद भी बिहार में कहां से और किस रास्ते जहरीली शराब का खेत लाया जाता है। मौके पर पूर्व सांसद राधा मोहन सिंह, प्रकाश अस्थाना उप मेयर मोतिहारी डॉक्टर लाल बाबू गुप्ता सहित जिला प्रखंड के भाजपा उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post