जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट
डब्ल्यूआईआई के सौजन्य से एक दिवसीय जलज शार्दूल और जैव विविधता संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
न्यूज डेस्क, बगहा
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क) । वन्यजीव संस्थान, देहरादून (वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया) के अधीन देशव्यापी “नमामि गंगे” और जलज शार्दूल परियोजना के तहत वाल्मीकिनगर स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कार्यक्रम कर बच्चों को जागरूक किया गया। बतादें की जैव-विविधता संरक्षण,जलज परियोजना ,प्लास्टिक के कारण नदी तंत्र में होने वाले प्रदूषण और जलीय जीव को होने वाले नुक़सान के बारे में जागरूक करने के लक्ष्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज फील्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में उपस्थित सभी शिक्षकगण और छात्र छात्राओं से अपील की। नदी में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए अपनी सहभागिता को आगे बढ़ाए और देश की आगामी पीढ़ी होने के नाते समस्त जलीय जीव और पर्यावरण की रक्षा हेतु आगे आए। इसके अलावा राष्ट्रीय जलीय जीव गैंगेटिट अर्थात गांगेय सोंस के बारे में भी जानकारी दी । मौके पर स्कूल के संचालक सुरेश प्रसाद, प्रधानाध्यापक राजन कुमार,सहायक शिक्षक सन्नी कुमार,आदित्य कुमार,बिहारी सर,संध्या कुमारी,अंजली कुमारी,शालिनी कुमारी,अमीषा कुमारी उपस्थित रहे।।