AMIT LEKH

Post: 15 फिट किंग कोबरा समेत वन सुंदरी सांप का रेस्क्यू गर्मी के गिरते रिहायशी इलाके में वन जीवों का निकलना बदस्तूर जारी

15 फिट किंग कोबरा समेत वन सुंदरी सांप का रेस्क्यू गर्मी के गिरते रिहायशी इलाके में वन जीवों का निकलना बदस्तूर जारी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

15 फिट किंग कोबरा समेत वन सुंदरी सांप का रेस्क्यू गर्मी के गिरते रिहायशी इलाके में वन जीवों का निकलना बदस्तूर जारी

न्यूज डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

अमिट लेख 

बगहा (ब्यूरो डेस्क) । वीटीआर क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में गर्मी के मौसम शुरू होते ही जंगली जीवों के निकल आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बतादें की जलसंसाधन विभाग के ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ स्थित कॉलोनी निवासी सुरेश मधेशिया के घर से 6 फिट लंबे वन सुंदरी सांप का रेस्क्यू किया गया। वन चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार टोनी ने बताया कि फोन पर इसकी सूचना मिली तो फौरन स्नैक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंचा।

सांप घर के अंदर बने पूजा घर मे था जिसे पकड़ लिया गया। इस सांप का नाम वनसुन्दरी है जो पहाड़ी इलाके में पाया जाता है और यह विष हीन सांप होता है। बतातें चलें कि गत दिनों लक्ष्मीपुर चौक स्थित दवा दुकान के पीछे डीलर मैनुद्दीन अंसारी के बुआ के घर से विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया था।इस किंग कोबरा की लम्बाई 15 फिट बताई जा रही है। यह काफी विषधर माना जाता है। बतादें की जब किंग कोबरा का रेस्क्यू किया जा रहा था तो उस समय किंग कोबरा को देखने वालों की भीड़ लग गई थी । एक्सपर्ट्स की माने तो गर्मी के बढ़ते ही सरीसृप जीव रेंगते हुए ठंढे जगह और भोजन की तलाश में ये अक्सर रिहायशी इलाके की तरफ चले आते हैं।

Recent Post