AMIT LEKH

Post: आश्रितों को पांच-पांच लाख मुआवजा दे सरकार – संजय ठाकुर

आश्रितों को पांच-पांच लाख मुआवजा दे सरकार – संजय ठाकुर

शराबबंदी कानून की विफलता पर इस्तीफा दें नीतीश कुमार – जन सुराज

पुलिस और शराब माफियाओं के गठजोड़ से लगातार जारी है शराब का करोबार

दिवाकर पाण्डेय हमारे विशेष ब्यूरो की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चंपारण)। जिले के पांच थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से बाइस लोगों की हुई मौत नीतीश सरकार पर कलंक है और उनकी कथित शराबबंदी की पोल खोल दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना देर किए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और सभी मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए। उक्त बातें आज जन सुराज के प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर सदैव से सरकार की शराबबंदी नीति का विरोध करते रहे है और इस कानून को वापस लेने की मांग करते रहे हैं। मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने आरोप लगाया है कि पुलिस के संरक्षण में हर तरफ़ अवैध शराब बेचे जा रहे हैं। जिससे शराब तस्कर और इसके कारोबारी अमीर होते जा रहे हैं। यह सब सरकारी संरक्षण में हो रहा है। श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के पांच थाना क्षेत्रों तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली, पहाड़पुर एवं रघुनाथपुर में अबतक 22 लोगों की मौत की पुष्टि राज्य सरकार ने की है। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत है जो जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। मृतकों की संख्या के और बढ़ने की आशंका है। श्री ठाकुर ने आरोप लगाया है कि स्थानीय शराब माफियाओं द्वारा कच्चे स्प्रीट से शराब तैयार कर लोगों को बेचने का सिलसिला बदस्तूर जारी था। इसी क्रम में ख़राब हो चुके कच्चे स्प्रीट से शराब तैयार कर लोगों को बेचा गया जो जहरीली हो गई थी और इसके सेवन से मौत का तांडव अभी तक जारी है। आखिर नीतीश कुमार की संवेदनहीन सरकार शराबबंदी कानून वापस क्यों नहीं ले रही? अब कितनी और लाशें देखने के बाद उनकी नींद खुलेगी? शराबबंदी कानून से इस ग़रीब राज्य का चार हजार करोड़ रुपए का सालाना नुकसान हो रहा है तथा लोगों की जान जा रही है सो अलग।
जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर शुरू से शराब बंदी को अव्यवहारिक बताते हुए इस कानून को वापस लेने और पूर्व की स्थिति बहाल करने की मांग करते रहे हैं ताकि राजस्व घाटा को कम किया जा सके और शराब के अवैध कारोबार को समाप्त किया जा सके। किन्तु अपनी ज़िद पर अडे़ नीतीश कुमार बिहार के लोगों में मौत बांटने पर आमदा है। जन सुराज सभी मृतक आश्रितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है और उन्हें मुआवजा देने तथा दोषी पुलिस अधिकारियों, शराब के अवैध कारोबारियों व निर्माताओं पर हत्या का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग करता। श्री ठाकुर ने कहा है कि अगर सरकार मुआवजा नहीं देती तो जन सुराज सरकार के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करेगा।
संजय कुमार ठाकुर,
मुख्य प्रवक्ता,जन सुराज,
पूर्वी चंपारण।

Recent Post