AMIT LEKH

Post: कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये हैँ, अब मंदिरों की हो रही चाहरदिवारी : नीतीश

कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये हैँ, अब मंदिरों की हो रही चाहरदिवारी : नीतीश

बेतिया, (प्रमुख खबर)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिमी चंपारण में किए गए इंडिया सरकार द्वारा विकास कार्यों की चर्चा करते हुए वाल्मीकिनगर से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार को भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया। वे, मैनाटांड़ प्रखंड के रामपुरवा में बाल्मीकिनगर लोकसभा के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। मैनाटांड में आयोजित सभा में नीतीश ने कहा कि बिहार में अब हिन्दू मुस्लिम के बीच कोई विवाद, विवाद नही होता है। कब्रस्तान की घेराबंदी कराए हैं और अब मंदिरों की चहारदीवारी भी हो रही है। प्रदेश के वैसे सभी मंदिरों की चहारदीवारी होगी, जो 60 साल पुराना है। नीतीश कुमार ने पुराने दिनों का याद दिलाते हुए लोगों से सरकार के द्वारा कराई गई योजनाओं की याद दिलाई। उन्होंने जंगल राज की चर्चा करते हुए राजद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वाल्मीकिनगर से प्रत्याशी सुनील कुमार को वोट देकर जीताने की अपील की।

Comments are closed.

Recent Post