जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
घटना रामनगर थाना क्षेत्र के मोतपुर आम के बगीचे की है, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। रामनगर में एक अधेड़ व्यक्ति का पेड़ पर फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। लिहाजा पुलिस सोशल साइट्स से मृतक की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के मोतपुर आम के बगीचे की है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। क्योंकि आम लोगों में चर्चा है की 65 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या की होगी तो वहीं कुछ लोग इसे हत्या कर शव को बगीचे में टांगने की आशंका जता रहे हैं।