AMIT LEKH

Post: गन्ना उत्पादक किसान महासभा आंदोलन चलाएगा : माले विधायक

गन्ना उत्पादक किसान महासभा आंदोलन चलाएगा : माले विधायक

गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना उत्पादक किसान महासभा आंदोलन चलाएगा : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
मई में गन्ना उत्पादक किसान महासभा का जिला और सितंबर में राज्य सम्मेलन बेतिया में होगा

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। गन्ना उत्पादक किसानों के जन कन्वेंशन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष और सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मोदी राज कंपनी राज में बदल गया है।समय पर गन्ना निर्धारण नहीं किया जा रहा है।

गन्ना तौल और गन्ना रिकवरी में चोरी पर रोक नहीं लगाया जा रहा है। चीनी मिलों द्वारा मनमानी ढंग से गन्ना प्रभेदो को रिजेक्ट किया जा रहा है। क्षेत्रीय विकास परिषद की राशि घटाया जा रहा है, कृषि यंत्रों पर जी एस टी लगाया जा रहा है, इस लुट पर रोक के लिए बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा किसानों का बड़ा संगठन बनेगा जो केंद्र, राज्य और चीनी मिलों के लूट पर रोक के लिए बड़ा आंदोलन चलायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान बेतिया में कहा था कि मेरी सरकार बनेगी तो गन्ना उत्पादक किसानों को उनके उत्पादक का उचित मूल्य मिलेगा और किसानों की आय दोगुनी होगी।

उनके दुसरे टर्म बितने को है लेकिन किसान बदहाल है। ऐसे में किसानों के सामने संघर्ष के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि पहले यूं पी गन्ना रेट तय करता था अब हमारी सरकार बनी है, अब बिहार पहले गन्ना रेट तय करेगा लेकिन इस वर्ष गन्ना रेट ही नही तय हुआ और गन्ना पेराई सत्र बंद भी हो गया। सितंबर में गन्ना उत्पादक किसानों का बिहार राज्य सम्मेलन बेतिया में होगा और उसी में मिलहे लुटेरों के खिलाफ संघर्ष का राज्यव्यापी शंखनाद होगा। संजय यादव ने कहा कि चीनी मिलों में गन्ना वेराइटी चेक करने के नाम प्रति ट्रेलर करीब पांच हजार रुपए कटौती कर दी जा रही है। मई माह में प्रत्येक गांव में गन्ना उत्पादक किसानों के लिए महासभा की सदस्यता चलाया जाएगा, और अंत में जिला सम्मेलन किया जाएगा। किसान सुरेंद्र राय ने कहा चीनी मिल किसानों का वेरायटी गन्ना का मूल्य 315/- प्रति क्विंटल दे रही है और किसानों को अपने वेरायटी गन्ना का मूल्य 350/- प्रति क्विंटल दे रही है। इसपर रोक लगनी चाहिए। किसान मंगल पाण्डेय ने कहा कि किसानों के लुट के खिलाफ सरकार और चीनी मिलों के खिलाफ संघर्ष की जरूरत है। किसान शिवशंकर यादव ने कहा कि गन्ना हम उपजाते है और चीनी मिलों में दाम तय किया जाता है यह किसानों का लुट है। किसान प्रेम यादव ने कहा कि चीनी मिलों में वेरायटी और रिजेक्ट के खेल में किसानों का प्रति ट्रेलर पांच हजार रुपए का लुट है। बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा के जन कन्वेंशन को भुपेश राय, मनोज कुमार गुप्ता, कैलाश सहनी, पिंकु श्रीवास्तव, कन्हैया पटेल, सत्यनारायण साह, नसीम आलम, शेख मकबूल, मोती लाल प्रसाद, धर्मनाथ कुशवाहा, राज नारायण राय, सुभाष राव, इंद्रदेव कुशवाहा, मोती महतो, सुरेश दुबे, संदीप सिंह, राहुल गुप्ता, प्रमोद साह, नवीन कुमार पाण्डेय, सूर्य मंगल पाण्डेय, सुलेमान ख़ान आदि ने संबोधित किया।

Recent Post