जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
कक्षा 9 के नामांकन में मनमानी शुल्क लेने का लगाया आरोप
पूर्व में भी प्रधानाचार्य पर लगे हैं कई बार आरोप
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय में नवम वर्ग में नामांकन के लिए पहुंचे छात्रों से विद्यालय के प्रधानाचार्य मंतोष कुमार शारदा के द्वारा निर्धारित शुल्क 420 की जगह 1000 की मांग पर छात्रों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।
इस बाबत छात्रों में कोमल कुमारी, सुनीता कुमारी,रोहिणी कुमारी, रिया कुमारी,अर्पिता कुमारी,अंजली कुमारी हाजरा खातून,कुमकुम कुमारी और अरंचिता कुमारी आदि अन्य छात्रों ने बताया कि प्रधानाध्यापक श्री शारदा के द्वारा नामांकन के लिए 1000 की प्रति छात्र मांग की गई है। वहीं कई अभिभावकों ने बताया कि इसके पूर्व भी कई बार प्रायोगिक परीक्षा में निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि की वसूली प्रधानाध्यापक द्वारा करने के मामले में विद्यालय में छात्रों ने विरोध दर्ज कराया है। बतादें नामांकन, परीक्षा के लिए फॉर्म भरने और प्रैक्टिकल आदि में निर्धारित शुल्क से ज्यादा की वसूली प्रधानाध्यापक के द्वारा की जाती है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार शारदा ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मंतोष कुमार शारदा के विरुद्ध विद्यालय में घोर अनियमितता, घूसखोरी का आरोप अविभावको और छात्रों ने लगाया है।