संवाददाता अर्पणा सिन्हा की रिपोर्ट :
छात्र और छात्राओं ने विभिन्न नारों द्वारा ग्रामीण वोटर को वोट हेतु किया जागरूक
न्यूज डेस्क, पूर्वी चम्पारण
अर्पणा सिन्हा
अमिट लेख
मोतिहारी / तेतरिया (संवाददाता डेस्क ) : उच्च माध्यमिक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेपुर द्वारा आने वाली चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। गांव के ग्रामीणों के बीच विभिन्न नारों के माध्यम से जागरूक किए। पहले मतदान फिर जलपान, जो दें नोट,उसे न दे वोट आदि जैसे नारों के माध्यम से पूरे गांव में घूमकर मतदाताओं को जागरूक किए।
25 मई को होने वाली चुनाव में बिना किसी भेदभाव के देश के विकास हेतु वोट के अधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक जटा शंकर प्रसाद व कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार किए। वही शिक्षिका कुमकुम झा,रूपम वर्मा ,राधा देवी, सारिका सिंह, गायत्री सिंह, निर्मला चौधरी, शिल्पा, शशि प्रभा जैसवाल, आरके कुशवाहा,गौरव कुमार, अली अहमद ,पंकज कुमार, सौरव कुमार,संजय कुमार, शशिकांत राम आदि शामिल रहे।
मुन्ना कुमार (सी एस)
यू एम एस, राजेपुर