विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :
पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में बुधवार को आंधी और बारिश के आसार हैं
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो डेस्क)। बिहार में भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर है। पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में बुधवार को आंधी और बारिश के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बिहार के जिलों में भी येलो अलर्ट है। इस दौरान कई जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। कुछ जगहों पर वज्रपात यानी ठनका गिरने की आशंका है। लोगों से खराब मौसम में सावधान रहने की अपील की गई है। मंगलवार को भी पटना समेत 34 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। बिहार में बारिश से मौसम सुहाना हो गया, तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। हालांकि, मंगलवार दोपहर में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर बादल मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली। बीते 24 घंटे के भीतर पश्चिम चंपारण में 4.9, पूर्वी चंपारण में 4.6, गोपालगंज में 6.3, मुजफ्फरपुर में 2.7, मधेपुरा में 6.1, पूर्णिया में 89.5, पटना में 4, भागलपुर में 2.4, मुंगेर में 0.4, अरवल में 1.7, नालंदा में 16.5, जहानाबाद में 16.2, खगड़िया में 2.5 मिली मीटर बारिश हुई। पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और बांका में आंधी, बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट है।