AMIT LEKH

Post: प्रधानाध्यापको के बैठक में चमकी बुखार पर हुई विस्तृत चर्चा

प्रधानाध्यापको के बैठक में चमकी बुखार पर हुई विस्तृत चर्चा

मौके पर उपस्थित पीएससी अरेराज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक कुमार द्वारा चमकी बुखार से बचाव निदान व लक्षण संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई

सुमन मिश्र

– अमिट लेख

अरेराज, (पूर्वी चम्पारण)। सोमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय अरेराज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपयोगिता प्रमाण पत्र,विद्यालय का ससमय खुलना एवम बंद होना, यू डायस में शतप्रतिशत बच्चों की इंट्री आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर उपस्थित पीएससी अरेराज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक कुमार द्वारा चमकी बुखार से बचाव निदान व लक्षण संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी गई। साथ ही गर्मी के दिनों में ओ आर एस का घोल पीते रहना लघु सुपाच्य भोजन करना, अत्यधिक पानी पीना खाली पेट नहीं रहना, रात्रि में मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करना, आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। मौके पर मेडिकल टीमें सीएचओ राकेश बैरवा फार्मासिस्ट राम प्रवेश सिंह सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post