AMIT LEKH

Post: अभावग्रस्त पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में अस्पताल सिर्फ रेफर करने के लिए

अभावग्रस्त पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में अस्पताल सिर्फ रेफर करने के लिए

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

महिला डॉक्टर की पोस्टिंग होने के बावजूद डॉक्टर रहतीं हैं अनुपस्थित

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित अस्पताल की हालत बीमार चल रही है। बात यूं है कि कोई भी सीरियस मरीज का उपचार यहां नहीं होता है। अगर कोई मरीज अस्पताल परिजनों के द्वारा लाया जाता है तो उसे फ़ौरन रेफर कर दिया जाता। बतादें इस अस्पताल में सर्जन डॉक्टर नहीं है इसलिए रेफर एक मात्र विकल्प पर कार्य किया जाता है। सांप के बाईट का वैक्सीन होते हुए भी मरीज का इलाज नहीं किया जाता है क्योंकि इसके एक्सपर्ट डॉक्टर नहीं हैं।इसलिए ऐसे मरीजों को 40 से 60 किलोमीटर दूर नेपाल स्थित भैरहवा या फिर बगहा अनुमंडल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। वाल्मीकिनगर फॉरेस्ट एरिया है जहां बहुतायत सरीसृप पाए जातें है। बावजूद यहां डॉक्टर नहीं हैं। समाजसेवी अमित सिंह ने कहा कि महिला डॉक्टर होते हुए भी वह अक्सर अनुपस्थित रहती हैं जिससे महिला सम्बंधित मरीज खासकर गर्भवती महिलाओं की जान सांसत में रहती है। स्वास्थ विभाग की सूत्रों की माने तो वाल्मीकिनगर पीएचसी को अपग्रेड किया गया है इसे सीएससी का दर्जा मिल गया है। लेकिन इसके बावजूद वाल्मीकिनगर पर्यटन नगरी होते हुए भी बहुतेरे अभाव से जूझ रहा है।यूं मानो की यह ला इलाज बिमारी से ग्रस्त हो चला है और इसे खुद इलाज की जरूरत है।

Recent Post